पटना। राजधानी के ऊर्जा स्टेडियम में खेले जा रहे 36वें ऑल इंडिया सुखदेव नारायण मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में संत पॉल इंटरनेशनल स्कूल का सामना रेड कारपेट हाईस्कूल से होगा।
सेमीफाइनल में संत पॉल इंटरनेशनल स्कूल ने शेमफोर्ड फयूचरिस्टिक स्कूल को रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से व रेड कारपेट स्कूल ने कैम्ब्रिज पव्लिक स्कूल को 1 विकेट से पराजित किया।
संत पाल इंटरनेशनल स्कूल के गोबिन्द गुप्त (65 रन) को मैन आफ द मैच का अवार्ड कमल नोपानी व डा. तिलक राज गांधी ने दिया।
जबकि रेड कारपेट स्कूल के सत्यम कुमार ( 31 नाबाद रन व 1 विकेट) को मैन आफ द मैच का अवार्ड रणजी खिलाडी निखिलेश रंजन ने दिया।
आज का दोनों सेमीफाइनल मैच में रोमांच चरम पर था। दोनों मैचों का परिणाम अंतिम ओवर में आया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। शेमफोर्ड फयूचरिस्टिक स्कूल के रौशन निराला (64 रन), विराट पांडेय (65 रन) एवं संत पाल इंटरनेशनल स्कूल के गोबिन्द गुप्त (65 रन), हिमांशु सागर (34 रन) की बल्लेबाजी देखने लायक थी। इन चारों बल्लेबाजों ने विकेट के चारों ओर आकर्षक शाट लगाकर दर्शकों का मन मोह लिया और होनहार प्रतिभा होने का परिचय दिया। सुशान्त आजाद ने भी गेंदबाजी में अपना कमाल दिखलाया उनकी धातक गेंदबाजी 9/4 रन के आगे कैम्ब्रिज पव्लिक स्कूल की टीम 94 रन ही बना सकी।
संक्षिप्त स्कोर
शेम्फोर्ड फयूचरिस्टिक स्कूल : 177/5 (25 ओवर) विराट पांडेय 65 रन एरौशन निराला 64 रन, दिव्यांशु 22 रन, आदर्श कुमार 2/26
संत पाल इंटरनेशनल स्कूल : 178/7 (24.5 ओवर) गोविन्द गुप्त 65 रन, हिमांशु सागर 34 रन,अनमोल सिंह 29 रन, पंकज अवस्थी 22 रन, मोहम्द अयुब 3/18, बादल कनोजिया 2/27
दूसरा मैच
कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल : 94/10 (24.2 ओवर), अनिमेष 25 रन, प्रशांत 13 रन, पीयूष यादव 12 रन, दीपेश गुप्ता 10 रन, सुशान्त आजाद 4/9, राहुल मिश्रा 2/25
रेड कारपेट हाई स्कूल : 98/9 (24.5 ओवर) गौरव धोष 22 रन, सत्यम नाबाद 31 रन, हर्ष राज 16 रन, धन्नजय सिंह 12 रन, आदित्य कुमार 3/15,अर्जुन कुमार 2/16
- कैमूर जिला Junior Cricket League : भारतीय दीव व विजन की विजय से शुरुआत
- कासा पिकोला School Cricket League : दूसरे सेलेक्शन ट्रायल से सेलेक्टेड प्लेयरों का लिस्ट जारी
- VIJAY MERCHANT TROPHY में बिहार के सार्थक झा दोहरे शतक से चूके
- बिहार स्टेट Table Tennis चैंपियनशिप : पटना ए व सचिवालय क्लब को टीम खिताब
- रेखा राय मेमोरियल Patna Junior Football League में राम लखन यादव एफसी की शानदार जीत
- Vijay Hazare Trophy में मंगल महरौर का शतक बेकार, बिहार की लगातार दूसरी हार
- Begusarai Cricket League : बेगूसराय नगर और श्री कृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब विजयी
- भोजपुर जिला Junior Division Cricket League में राइजिंग स्टार क्लब 6 विकेट से विजयी