हाजीपुर। वैशाली जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में सोनपुर के रमना मैदान में चल रही रूबन कप वैशाली जिला बी डिवीजन लीग में शुक्रवार का मैच एनवीएस क्लब और सीएनएफ क्लब के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एनवीएस क्लब के सलामी बल्लेबाज अमन ने 97 रन और अभिषेक ने 55 रन बना कर पहले विकेट के लिए 174 रन की साझेदारी की।
इन दोनों बल्लेबाजों को आउट होने के बाद अमन कुमार ने नाबाद 55 रन और सौरव रंजन ने 40 रन की तेज पारी खेल कर निर्धारित 30 ओवर में टीम का स्कोर दो विकेट पर 290 रन पहुंचा दिया। सीएनएफ क्लब की तरफ से कार्तिक ने 1 विकेट और कृष ने 1 विकेट लिये।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएनएफ क्लब की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दोनों सलामी बल्लेबाज राहुल (8 रन) और आर्यन (0) सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए। मध्यक्रम के बल्लेबाज भी कुछ खास नहीं कर पाए। रंजीत ने 19 रन, कार्तिक ने 14 रन और रौनक ने 11 रन बनाये। पूरी टीम 97 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
एनवीएस क्लब की तरफ से सचिन ने 3, आदित्य ने 2, सौरव-अनुनय, निखिल ने 1 – 1 विकेट लिये। 2 बल्लेबाज रन आउट हुए। एनवीएस क्लब की तरफ से अमन राज को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।