किशनगंज। किशनगंज जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला लीग ए डिवीजन का आज 28वां मुकाबला किशनगंज स्ट्राइकर बनाम रूईधासा लायंस के बीच 25-25 ओवरों का खेला गया जिसमें रूईधासा लायंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए 23.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 115 रन बनाए जिसमें मोहम्मद कैफ ने 49 रन, शाहनवाज ने 19 रन एवं समीर ने 12 रनों का योगदान दिया।
किशनगंज स्ट्राइकर की ओर से गेंदबाजी करते हुए अंकुर ने चार विकेट, लाल मोहम्मद गोहर उर्फ आरजू ने दो विकेट, सचिन ने 1 विकेट एवं शमशीर ने एक विकेट हासिल किया।
116 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी किशनगंज स्ट्राइकर ने 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया जिसमें एमडी फैजान ने 29 रन, शहजादा उर्फ सनी ने 25 रन लाल, मोहम्मद गौहर उर्फ आरजू ने 17 रन एवं आवेश ने 13 रनों का योगदान दिया।
लायंस की ओर से गेंदबाजी करते हुए शाकिर ने दो विकेट, मुदस्सिर ने एक विकेट, मोहम्मद कैफ ने एक विकेट हासिल किया।
4 विकेट लेने वाले स्ट्राइकर के अंकुर को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मैन ऑफ द मैच अंकुर को जिले के वरिष्ठ खिलाड़ी गणेश शाह ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। आज के मैच के अंपायर थे फैजल खान एवं आजाद अंसारी वही स्कोरिंग माशूक आलम ने की।