पटना। बीसीसीआई ने जबसे रणजी ट्रॉफी का शेड्यूल जारी किया है तब से बिहार के क्रिकेट प्रेमियों, खिलाड़ियों, जिला संघ के पदाधिकारियों सब की टकटकी बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की ऑफिसियल वेबसाइट पर लगी है पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी अभी तक नींद से नहीं जागे हैं तभी तो टीम की रवानगी से एक दिन पूर्व तक टीम की घोषणा नहीं कर पाये हैं। टीम को दस फरवरी को जाना है।
अभी रात के 12 बजे हैं। रात में टीम का लिस्ट समेत अन्य सूचनाओं को जारी करने वाले बीसीए के पदाधिकारियों का वह टाइम भी पार कर चुका है। बीसीए के पदाधिकारी चैन की नींद लेकर सो रहे होंगे पर यहां के खिलाड़ियों की नींद हराम है। कहा जा रहा था कि बुधवार को लिस्ट वेबसाइट पर जारी कर दिया गया पर अभी तक वेबसाइट पर इसे अपलोड नहीं किया गया है। यह जरूर है कि 8 फरवरी को एक सूचना जरूर अपलोड की गई थी जिसमें कुछ भी नहीं था।
यह प्रिंट शॉट बुधवार की रात 12.04 बजे की है। अभी तक टीम की कोई जानकारी वेबसाइट पर नहीं डाली गई है।
टीम को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चा है। तरह-तरह की टीमें सोशल मीडिया पर आ रही है। इन पर लोगों की प्रतिक्रिया भी आ रही है। लोग टीम में जिन खिलाड़ियों के नाम हैं उनको लेकर तरह-तरह की टिप्पियां कर रहे हैं। बाहरी खिलाड़ियों की इंट्री की चर्चा जोरो पर हैं। बीसीए द्वारा इसके पहले कैंप के लिए जारी लिस्ट से बाहर के खिलाड़ियों की इंट्री होने पर लोगों की जबर्दस्त प्रतिक्रिया है।
कहा यह भी जा रहा है कि जिन खिलाड़ियों का सेलेक्शन हुआ है उन्हें व्यक्तिगत तौर पर फोन कर बुला लिया गया है। आखिरी क्या वजह हुई जो उन्हें व्यक्तिगत तौर पर बुलाने की नौबत आ गई। कई मौकों पर लंबे-लंबे बयान जारी करने वाले बीसीए के पदाधिकारी लिस्ट को आम न कर खास क्यों बनाये हुए हैं। क्या बिहार के क्रिकेट प्रेमियों, खिलाड़ियों और खेलप्रेमियों को टीम के बारे में जानने का अधिकार नहीं है क्या।