मधुबनी। मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में शुक्रवार को जयनगर हाई स्कूल के मैदान पर जिला क्रिकेट लीग का तृतीय मैच टाउन क्रिकेट क्लब मधुबनी और टाउन क्रिकेट क्लब ब्लू के बीच खेला गया।
टाउन क्रिकेट क्लब ब्लू ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। टाउन क्रिकेट क्लब ने बल्लेबाजी करते हुए 32.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 265 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। उनकी टीम की तरफ से सर्वाधिक विभूति भास्कर ने 56, अभिनव ने 52, शेखर झा ने 35 रन बनाये।
जवाब में खेलते हुए टाउन क्रिकेट क्लब ब्लू मधुबनी ने 15 ओवर में 10 विकेट खोकर 77 रन ही बना सकी। निखिल सिंह ने 12 रन, धर्मेन्द्र ने 10, केशव ने 9 रन बनाए। टाउन क्रिकेट क्लब से सनी मिश्रा ने 4 विकेट, प्रेम प्रियंक ने 3 विकेट, अरुण कुमार ने 3 विकेट, मयंक ने 3 विकेट, विकास आनंद ने 3 विकेट, केशव कुमार ने 2 विकेट चटकाये।
डॉक्टर रंजय कुमार ने टाउन क्रिकेट क्लब के प्लेयर सनी मिश्रा को मैन ऑफ द मैच देकर सम्मानित किया आज के मैच में जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव पंकज राठौर,गुलाब कुमार विकास चंद्र,पंकज सगीर आशीष, निर्णायक की भूमिका में राजकुमार साह एवं संजीव कुमार सुमन और स्कोरर के रूप में आशीष एवं प्रिंस थे।
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/10/Bihar-Cambridge-Cricket-Academy-8.jpeg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/12/ezgif.com-gif-maker-1.gif)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/12/ruban.jpg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/12/Adv-Dharmbir-1024x512.jpg)