पटना। पटना फुटबॉल संघ के तत्वावधान में खेली जा रही राजकुमार महासेठ पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में मंगलवार को खेले गए मैच में रैनबो एफसी ने मिराकल एफसी को 2-0 से हराया।
गांधी मैदान पर रैनबो एफसी और मिराकल एफसी के बीच खेला गया मुकाबला टक्कर भरा रहा। दोनों टीमों के बीच गोल करने के लिए खूब जोर आजमाइश हुई पर सफलता केवल रैनबो एफसी के खिलाड़ियों को मिली। खेल के 37वें मिनट में रैनबो एफसी के रोहित राज ने गोल कर अपनी टीम को पहले हाफ में 1-0 से बढ़त दिला दी।
आखिरी गोल खेल के 78वें मिनट में रैनबो एफसी के गौतम कुमार सिंह ने किया। मिराकल एफसी के खिलाड़ियों ने मैच को बराबरी पर लाने का पूरा प्रयास किया पर सफलता हाथ नहीं लगी। जीएसी पर पटना एकेडमी के नहीं आने के कारण बीआरसी को वाकओवर दे दिया गया।
कल का मैच
जीएसी : बीआरसी बनाम गर्दनीबाग (12 बजे से), पार्क माउंट एफसी बनाम दानापुर यूनाइटेड एफसी (दो बजे से)
गांधी मैदान : सिविल ऑडिट बनाम गांधी मैदान एफसी (12 बजे से), पटना फुटबॉल एकेडमी बनाम इंपीरियल सॉकर एफसी (दो बजे से)