मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला क्रिकेट लीग के उद्घाटन मैच में क्लासिक क्रिकेट क्लब ने दिव्य दृष्टि फाउंडेशन को 14 रनों से हराया।
आज स्थानीय एलएस कॉलेज के खेल मैदान में मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा जिला क्रिकेट लीग का उदघाटन मैच क्लासिक क्रिकेट क्लब बनाम दिव्य दृष्टि फाउंडेशन के बीच खेला गया जिसमें क्लासिक क्रिकेट क्लब 14 रनों से विजयी रही।
क्लासिक क्रिकेट क्लब टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर के मैच में 176 रन 10 विकेट के नुकसान पर 34 ओवर में बनाए जिसमें विकास गुप्ता ने 47 रोहित कुमार ने 50 एवं विक्रम ने 16 रनों की उपयोगी पारी खेली। दिव्य दृष्टि फाउंडेशन की तरफ से गेंदबाजी में सौरव सिंह ने तीन विशाल ने तीन एवं मुकेश ने 2 विकेट लेने में सफलता प्राप्त की।
जवाब में दिव्य दृष्टि फाउंडेशन 30 ओवर में 147 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। दिव्य दृष्टि फाउंडेशन के तरफ से मुकेश ने 41, रोनित ने 25, आशुतोष ने 20 एवं सुधांशु ने 24 रनों की पारी खेली।
क्लासिक क्रिकेट क्लब की तरफ से सचिन ने तीन विक्रम ने तीन, विकास ने दो एवं आयुष ने 1 विकेट लेने में सफलता प्राप्त की।
इससे पहले एल एस कॉलेज के प्राचार्य डॉ ओम प्रकाश राय एवं जिला क्रिकेट संघ के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ राजेश कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर जिला क्रिकेट लीग का विधिवत् उदघाटन किया।
जिला क्रिकेट लीग के उद्घाटन के इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष नीरज कुमार जिला क्रिकेट लीग के संयोजक सुरेंद्र कुमार पूर्व अंपायर प्रमोद कुमार पूर्व क्रिकेटर अभिजीत तिवारी अभय शाही दिनेश कुमार संजय वर्मा आदि लोग उपस्थित थे।
आज के मैच के निर्णायक के रूप में सचिन कुमार एवं अविनाश कुमार मौजूद थे वही ऑनलाइन स्कोरर के रूप में राजकुमार एवं स्कोरर आदित्य गौरव थे।
कल का मैच – संस्कृति क्रिकेट एकेडमी बनाम जस्ट चैंपियन क्रिकेट एकेडमी