शिवहर। जगदीश नंदन सिंह मेमोरियल शिवहर जिला क्रिकेट लीग 2021-22 के तीसरे मैच में सीपीएन स्पोर्ट्स एकेडमी ने राइजिंग स्टार जूनियर को 74 रनों से हराया।
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/10/Bihar-Cambridge-Cricket-Academy-8.jpeg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/12/ezgif.com-gif-maker-1.gif)
जूनियर डिवीजन के तीसरे मैच में राइजिंग स्टार जूनियर ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सी पी एन स्पोर्ट्स एकेडमी ने 28.1 ओवर में 10 विकेट के नुक़सान पर कुल 147 रनों का स्कोर खड़ा किया।
जवाब में खेलते हुए राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 73 रनों पर ऑल आउट हो गई और सी पी एन स्पोर्ट्स एकेडमी ने यह मैच 74 रनों से जीत लिया। सी पी एन स्पोर्ट्स एकेडमी टीम की तरफ से 6 विकेट लेने वाले श्रेष्ठ कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। अंपायर विकास भारती के द्वारा मैन ऑफ द मैच का सर्टिफिकेट एवं मोमेंटो प्रदान किया गया। कल बुधवार से जूनियर डिवीजन के पूल बी के मैच प्रारंभ होंगे।
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/12/Adv-Dharmbir-1024x512.jpg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/12/ruban.jpg)