बोकारो। बोकारो जिला क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित यशराज मेमोरियल ट्रॉफी इंटर कोचिंग कैंप अंडर-16 क्रिकेट चैंपियनशिप में पेस क्रिकेट एकेडमी और भगत सिंह क्रिकेट एकेडमी ने जीत हासिल की।
प्लस टू उच्च विद्यालय सेक्टर 8 ए के मैदान में खेले गए पहले मैच में बोकारो क्रिकेट कोचिंग एकेडमी की टीम ने पेस क्रिकेट एकेडमी की टीम को 8 विकेट से पराजित कर लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए दूसरे चरण के लिए क्वालीफाई किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पेस क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 18.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 86 रनों का स्कोर बनाये। गौतम ने 30 एवं अंजल अभिषेक ने 12 रन बनाए।
बोकारो क्रिकेट क्रिकेट एकेडमी की ओर से तेजस्वी कुमार सिंह ने 31 रन देकर 6 विकेट चटकाए। जबकि आशीष कुमार एवं कृष्णा दुबे को दो-दो सफलता मिली।
जवाबी पारी खेलते हुए बोकारो क्रिकेट कोचिंग एकेडमी की टीम ने जीत के लिए जरूरी 87 रन 8.1 ओवर में 2 विकेट खोकर बना लिये।
अनुज राजपूत ने नाबाद 57 रन एवं रोहित लाल सिंह ने 10 रन बनाये।
पेस क्रिकेट एकेडमी की ओर से गौतम कुमार ने 18 रन देकर दो विकेट लिये। मैच में घातक गेंदबाजी के लिए बोकारो क्रिकेट कोचिंग एकेडमी के तेजस्वी कुमार सिंह को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
वहीं दूसरे मैच में भगत सिंह क्रिकेट एकेडमी ने बीसीसीए चंदपुरा की टीम को 9 विकेट से पराजित कर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए बीसीसीए चंद्रपुरा की टीम ने 22.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 50 रनों का स्कोर बनाया। सर्वाधिक 14 रन आदर्श भान सिंह ने बनाए।
भगत सिंह क्रिकेट एकेडमी की ओर से सक्षम ने 4 रन देकर पांच विकेट एवं अजय ने 3 रन देकर तीन विकेट लिये। दीपक एवं सत्यम को एक-एक सफलता मिली।
जवाबी पारी खेलते हुए भगत सिंह क्रिकेट एकेडमी की टीम ने जीत के लिए जरूरी 54 रन 9 ओवर में 1 विकेट खोकर बना लिये। गर्व ने 25 एवं अखिलेश ने नाबाद 21 रन बनाये।
बीसीसीए चंद्रपुरा की ओर से आदित्य चौधरी को एक सफलता मिली। मैच में धारदार गेंदबाजी के लिए भगत सिंह क्रिकेट एकेडमी के मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।