लातेहार। झारखंड अंतर जिला अंडर-14 क्रिकेट लीग 2021- 22 में भाग लेने वाली लातेहार जिला टीम के सेलेक्शन के लिए ओपन ट्रायल 22 दिसंबर को जिला खेल स्टेडियम लातेहार में होगा। जिला भर के 14 वर्ष से कम उम्र के खिलाड़ी इस ओपन ट्रायल में भाग ले सकते है। ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ी अपने साथ डिजिटल जन्म प्रमाण पत्र , दो पासपोर्ट साइज फोटो , स्कूल का बेनिफिसरी , आधार कार्ड तथा माता पिता के वोटर कार्ड लेकर सुबह 10 बजे जिला खेल स्टेडियम में आएंगे। इस ओपन ट्रायल में जिनका जन्म तिथि 1 सितंबर 2008 के बाद का हो वही भाग ले सकेंगे । विशेष जानकारी के लिए मो न 9431556455, 9661966284 तथा 8539955009 संपर्क कर सकते हैं ।