पटना। बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में वैशाली जिला बॉल बैडमिंटन संघ द्वारा 28वीं बिहार राज्य सीनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप (पुरुष व महिला ) का आयोजन 17 से 19 दिसंबर तक कुशवाहा आश्रम एसडीओ रोड, हाजीपुर में किया जायेगा। इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने दी।
उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय इस सीनियर राज्य चैंपियनशिप को सफल बनाने हेतु पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष सोनपुर विनोद सिंह सम्राट, राजद के प्रदेश महासचिव अनिल चन्द्र कुशवाहा,शिक्षक संघ के अध्यक्ष पंकज कुशवाहा,सामाजिक कार्यकर्ता किसलय किशोर,प्राचार्य राजेन्द्र बनफूल,जवाहर सिंह,राजेश शुभांगी व जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव रवि रंजन कुमार के द्वारा प्रारंभ कर दी गयी है। चैंपियनशिप में भाग लेने वाले पुरूष व महिला खिलाड़ियों को अपने साथ आधार कार्ड व दो पासपोर्ट साइज का फोटोग्राफ लाना अनिवार्य होगा।
श्री शंकर ने यह भी बताया कि इसी राज्य चैंपियनशिप के प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन बिहार टीम के लिए किया जायेगा जो आगामी महीने मंगलोर ( कर्नाटक ) में आयोजित होने वाली 67वीं सीनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में भाग ले सकेंगे।