पटना। बिहार बैडमिंटन एसोसिएशन और सुपौल जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान मेंबिहार राज्य जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप अंडर-17 का आयोजन आगामी 16 से 21 दिसंबर तक सुपौल के इंडोर बैडमिंटन हॉल में किया जायेगा। यह जानकारी बिहार बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव केएन जायसवाल ने दी।
उन्होंने बताया कि बालक व बालिका एकल, युगल की स्पर्धाएं आयोजित होंगी। इस टूर्नामेंट में प्रविष्टि भेजने के अंतिम तिथि 5 दिसंबर तक बिहार के 22 जिलों से 125 से ज्यादा प्रविष्टियां प्राप्त हो चुकी हैं। इस जांच के बाद आखिरी रूप दिया जायेगा। सभी प्रतिभागी को covid गाइडलाइन का पालन करतेहुए RT-PCR टेस्ट करा कर उसके रिपोर्ट के साथ आयोजन स्थल पर रिपोर्ट करना होगा।
पटना के प्रेम कुमार टूर्नामेंट के मैच रेफरी होंगे जबकि मैच कंट्रोलर की भूमिका लखनऊ के अजय कुमार निभाएंगे। वहीं मधुबनी के अर्जुन कुमार साह, भागलपुर के रोहित कुमार, गया के आदित्य कुमार एवं कटिहार के कृष्णा कुमार अंपायर के रूप में नियुक्त किये गए हैं। उन्होंनेआगे बताया कि 16 दिसंबर को क्वालीफाइंग राउंड खेले जाएंगेऔर फिर 17 दिसंबर से मुख्य ड्रॉ के मुकाबले होंगे।
आयोजन सचिव सह सुपौलु जिला बैडमिंटन संघ के संयोजक अमित कुमार ने कहा कि सुपौल में काफी लंबे अंतराल के बाद बैडमिंटन का कोई राज्य स्तरीय टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है जिससे शहर के खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है।