बक्सर। बक्सर जिला क्रिकेट संघ की कार्यकारिणी की एक बैठक संघ के कार्यालय में संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष इंद्र प्रताप सिंह ने की।
बैठक में आगामी सत्र 2021-22 के लिए क्लबों के पंजीकरण की तिथि 15 नवंबर 2021 से निर्धारित की गई है। बैठक में निर्णय लिया गया है कि जिला क्रिकेट लीग की शुरुआत फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता तथा गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के बाद 30 जनवरी से किया जाएगा।
जिला लीग में पिछले सत्र के बचे हुए कुछ मैचों को पहले संपन्न कराया जाएगा। इसके बाद नए सत्र के जिला लीग का शुभारंभ किया जाएगा। जिला लीग के मैच किला मैदान तथा हवाई अड्डा के मैदान पर खेला जाएगा। इच्छुक क्रिकेट क्लब के पदाधिकारी पंजीकरण के लिए संघ के कोषाध्यक्ष संजय कुमार राय से संपर्क कर फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं, जिनका मो० न०,7979861334 पर संपर्क कर सकते हैं।