पटना। इंतहा हो गई इंतजार की। यह इतंहा और इंतजार शब्द है बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के लिए। देश के लगभग राज्यों और बीसीसीआई से संबंद्ध यूनिटों ने मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 में भाग लेने वाली टीम की घोषणा कर दी पर बिहार में कब होगा इसका पता नहीं।
BCA U-25 सेलेक्शन ट्रायल : पीडीसीए अध्यक्ष ने जारी किया एक और लिस्ट
ऐसे तो बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारियों की ओर से दो दिन पहले खबर आई थी कि आज टीम का लिस्ट जारी किया जायेगा। उसके बाद अगले दिन कहा गया कि आज दिन में होगा। ऐसे करते हुए दो दिन बीत गए पर लिस्ट खबर लिखे जाने तक जारी नहीं हुआ। बिहार के क्रिकेटरों और क्रिकेट प्रेमियों की नजरें बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की बेवसाइट पर टिकी है। क्रिकेट से जुड़े लोग चाहे अधिकारी व खिलाड़ी देर रात तक जग कर लिस्ट का इंतजार कर रहे हैं।
फ्रांस फीफा रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंचा, बेल्जियम शीर्ष पर बरकरार
इधर सोशल मीडिया पर भी टीम चयन को लेकर कई तरह की बातें कही जा रही है। सोशल मीडिया पर डाले गए पोस्ट में कहा जा रहा है कि सेलेक्टरों ने कई बार लिस्ट को फाड़ा है। उनपर अधिकारियों का दबाव बनाया जा रहा है। कहा जा रहा है कि पैसों का खेल जारी है।
T20 World Cup : भारत के खिलाफ ‘हारने’ वाली टीम उतारेगा पाकिस्तान, बाबर आजम ने चुन ली Playing 11!
सोशल मीडिया पर जो खबर चल रही है उसके अनुसार बिहार के ‘रन मशीन’ शशीम राठौर को बाहर कर दिया गया है। शशीर राठौर के परफॉरमेंस का डाटा प्रस्तुत करते हुए कहा गया है कि रन बनाने से कुछ नहीं होता है भाई। रन बनाओ और टीम से बाहर जाओ। यहां परफॉरमेंस मायने नहीं रखता है। चर्चा है कि आशुतोष अमन को टीम की कप्तानी दी गई है और यशस्वी रिषभ उपकप्तान बनाये जायेंगे। कई ऐसे प्लेयर टीम में शामिल हैं जिसके बारे में आप सोच नहीं सकते हैं।