पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी की अध्यक्षता में राजधानी पटना के पाटलिपुत्र स्थित होटल सनराइज में संघ की वार्षिक आमसभा की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए और कई समस्याओं की जल्द निपटारे की बात कही गई।
बैठक में सर्वप्रथम पूर्व की बैठक की संपुष्टि, कोषाध्यक्ष और अंकेक्षक के रिपोर्ट को अगली बैठक आयोजित कर पास करने का निर्णय लिया गया। लोकपाल की नियुक्ति पर चर्चा कर नये सिरे से नियुक्त करने, बीसीए का बैंक खाता और बीसीए का बिहार सरकार के निबंधन, मद्य एवं उत्पास विभाग से रजिस्ट्रेशन को नियमानुकूल करा लेने का निर्णय लिया गया।
बीसीए के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने कहा कि बीसीसीआई से संघ के प्राप्त होने वाले अनुदान को प्राप्त करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि विभिन्न आयु वर्ग के चयन की प्रक्रिया की समीक्षा के साथ और बेहतर बनाने का निर्णय हुआ। बीसीसीआई से प्राप्त अनुदान के बाद सभी जिला संघों को क्रिकेट को बेहतर करने के लिए बीसीए अनुदान देगा। श्री तिवारी ने चुनाव पदाधिकारी के रूप में जीत कर आये कटिहार, अररिया, पश्चिम चंपारण और पूर्वी चंपारण समेत अन्य जिला संघों के पदाधिकारियों को बधाई दी।
बैठक को बीसीए के उपाध्यक्ष दिलीप सिंह, कोषाध्यक्ष आशुतोष नंदन सिंह, जिला प्रतिनिधि एवं बीसीए के क्रिकेट इंचार्ज संजय कुमार सिंह और खिलाड़ी प्रतिनिधि अमिकर दयाल ने मुख्य रूप से संबोधित किया। मुख्य रूप से बीसीए के पूर्व सचिव अजय नारायण शर्मा ने सुझाब दिये।
बैठक में लीगल कमेटी के चेयरमैन जगन्नाथ सिंह ने भी कई सुझाब दिये। बैठक में बीसीएल के अध्यक्ष सोना सिंह, बीसीएल के संयोजक ओमप्रकाश तिवारी, बीसीए के प्रवक्ता तथा मीडिया सलाहकार संजीव कुमार मिश्र, टूर्नामेंट के चेयरमैन संजय कुमार सिंह, सीईओ मनीष राज, धर्मवीर पटवर्धन, संतोष कुमार झा, मीडिया कमेटी के संयोजक कृष्णा पटेल सहित सभी जिला संघों के प्रतिनिधि मौजूद थे।