पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए मोइनुल हक स्टेडियम में चल रहे सेलेक्शन ट्रायल के दौरान मधेपुरा की कंबाइड टीम ने हिस्सा लिया। कुल 8 खिलाड़ी इस सेलेक्शन ट्रायल में हिस्सा ले रहे हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने अध्यक्ष और सचिव गुट को कहा आप दोनों हमें कोई एक टीम भेजें। अब दोनों टीमों को इंटरटेन नहीं कर सकते हैं। इसके बाद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के हस्ताक्षर से मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ ने 8 प्लेयरों का लिस्ट भेजा। उपाध्यक्ष सचिव गुट के खेमे में हैं।
इन दोनों के हस्ताक्षर से आई टीम के प्लेयरों के नाम इस प्रकार हैं- हर्ष प्रकाश, सुदर्शन चांद, अहसान अंसारी, आदित्य गुप्ता, जीशू कुरैशी, अस्मित राज, अभिषेक सिंह, राज कुमार।
पहले जो टीम भेजी गई थी उसमें जिशू कुरैशी, अहसान अंसारी, आदित्य गुप्ता, राज कुमार, अस्मित राज दोनों टीमों में शामिल थे। सचिव गुट के लिस्ट से हर्ष प्रकाश को अध्यक्ष गुट से अभिषेक सिंह और सुदर्शन चांद को शामिल कर फाइनल लिस्ट भेजा गया।
अध्यक्ष के हस्ताक्षर से आई थी यह टीम
इसके पहले मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष भारत भूषण के हस्ताक्षर से यह टीम भेजी गई थी। इस टीम में अहसान अंसारी, जिशु कुरैशी, आदित्य गुप्ता, मोहम्मद आजम अख्तर, अस्मित राज, अभिषेक सिंह , सुदर्शन चांद शामिल थे।
सचिव व उपाध्यक्ष के हस्ताक्षर से आई थी यह टीम
मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ के सचिव संजय कुमार सिंह और उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता के हस्ताक्षर से जो टीम पहले भेजी गई थी उसमें ये प्लेयर शामिल थे-हर्ष प्रकाश, सागर कुमार, जिशु कुरैशी, अहसान अंसारी, आदित्य गुप्ता, राज कुमार, अस्मित राज।