लंदन। मैनचेस्टर यूनाईटेड का 2017 के बाद पहली ट्रॉफी जीतने का एक रास्ता इंग्लिश लीग कप फुटबॉल टूर्नामेंट में वेस्ट हैम के हाथों हार के साथ ही बंद हो गया।
वेस्ट हैम ने तीसरे दौर के इस मैच में मैनुएल लानजिनी के गोल से 1-0 से जीत दर्ज की। चौथे दौर में वेस्ट हैम का सामना मैनचेस्टर सिटी से होगा जो पिछले चार बार का चैंपियन है।
चेल्सी ने एस्टन विला को पेनाल्टी शूट आउट में 4-3 से हराकर अगले दौर में जगह बनायी। निर्धारित समय तक दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर थी। चेल्सी चौथे दौर में साउथम्पटन का सामना करेगा।
आर्सनल ने एएफसी विंबलडन को 3-0 से हराया और अब वह लीड्स की मेजबानी करेगा। टोटैनहैम भी प्रीमियर लीग की एक अन्य टीम बर्नले का सामना करेगा। उसने वॉल्वरहैम्पटन को पेनाल्टी शूट आउट में हराकर उसे बाहर का रास्ता दिखाया। एक अन्य मैच में लीस्टर ने मिलवॉल को 2-0 से पराजित किया। वह अगले दौर में ब्राइटन से भिड़ेगा।
- बिहार राज्य सीनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता : सारण और पटना बना चैंपियन
- 9वीं तारा देवी मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता में खगड़िया बना चैंपियन
- पूर्णिया में अंतर प्रमंडल विद्यालय बालक एथलेटिक्स प्रतियोगिता शुरू
- रांची में 24 नवंबर को होगा अस्मिता लीग एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन
- झारखंड राज्य सब जूनियर व जूनियर योग प्रतियोगिता संपन्न