पटना जिला क्रिकेट संघ (PDCA) की कमेटी को भंग कर दिया है। इस संघ को अब तक अध्यक्ष प्रवीण कुमार प्राणवीर और सचिव अजय नारायण शर्मा की देख रेख में संचालन किया जा रहा था। जिले में क्रिकेट का संचालन तेजी से हो इसे लेकर अध्यक्ष ने पुरानी कमेटी को तत्काल प्रभाव से निरस्त करते हुए नई कमेटी का गठन कर दिया है। इसकी जानकारी संघ के अध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रणवीर ने दी।
उन्होंने बताया कि पटना जिला क्रिकेट संघ के कार्य समिति का गठन 13 जुलाई 2008 के चुनाव में 2 वर्षों की अवधि के लिए किया गया था। लेकिन 13 वर्षों के बीत जाने के बाद भी चुनाव नहीं कराया गया। ऐसे में वर्तमान कमेटी जस्टिस लोढ़ा कमेटी की अनुशंसा के आधार पर एडहॉक के रूप में कार्य कर रही थी। लोढ़ा कमेटी के अनुशंसा के आधार पर वर्तमान कमेटी के कई पदाधिकारीगण अयोग्य पाये गये।

पिछले चुनाव में निर्वाचित कार्य समिति के सदस्य व पदाधिकारी अजय नारायण शर्मा, अरुण कुमार सिंह, राजेश कुमार नौ वर्ष से ज्यादा अवधि तक अपने पद पर रह चुके थे। वहीं चंद्रशेखर कुमार अस्थायी रूप से जनवरी 2020 से कॉपड किये गए थे जिनको एजीएम द्वारा संपुष्ट नहीं किया गया था। इस कारण कार्य समिति को तुरंत प्रभाव से भंग कर नई संचालन समिति का गठन किया गया।
अध्यक्ष ने बताया कि नई कार्यसमिति का गठन अगले तीन महीने के अंतराल में चुनाव द्वारा कर लिया जाएगा। ऐसी परिस्थिति में पीडीसीए के संविधान की धारा 14(1)(बी) के तहत अध्यक्ष को प्रदत अधिकार का इस्तेमाल करते हुए और जस्टिस लोढ़ा कमेटी के अनुशंसा के अनुसार पीडीसीए की कार्य समिति को भंग कर दैनिक कार्य संचालन के लिए आठ सदस्यीय नई संचालन समिति का गठन किया गया है।
इस नई कमेटी में…
- श्री प्रवीण कुमार प्रणवीर –अध्यक्ष
- श्री सुनील रोहित- सदस्य
- श्री शक्ति कुमार -सदस्य
- मोहम्मद रहबर अब्दीन- सदस्य
- श्री शैलेश कुमार- सदस्य
- श्री धनंजय कुमार-सदस्य
- श्री आशीष कुमार-सदस्य
- श्री मनोज कुमार सिंह – संयोजक।