बक्सर। जिक जैक क्रिकेट एकेडमी के तत्वावधान में स्थानीय किला मैदान पर बुधवार से भारती क्लब मुजफ्फरपुर और जिक जैक क्रिकेट क्लब बक्सर के बीच तीन मैचों की सीरीज की शुरुआत हुई और उद्घाटन मुकाबले में भारती क्लब मुजफ्फरपुर ने 34 रन की शानदार जीत हासिल की।
टॉस भारती कल्ब मुजफ्फरपुर ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 30 ओवर में नौ विकेट पर 188 रन बनाये। रिषभ राज ने 10, अंकित कुमार ने 36, प्रियेश राज ने 32, कुणाल किशोर ने नाबाद 34, कप्तान विशाल सिंह ने 35 रन बनाये। बक्सर की ओर से शमीम अंसारी ने 42 रन देकर दो, विक्रम कुमार ने 29 रन देकर दो, एचएन सिंह ने 36 रन देकर दो और प्रभात कुमार ने 22 रन देकर 1, आशीष कुमार ने 16 रन देकर दो विकेट चटकाये।
जवाब में जिक जैक क्रिकेट एकेडमी की टीम 154 रनों पर 26.1 ओवर में सिमट गई। एचएन सिंह ने 46, प्रभात कुमार ने 11, आशीष कुमार ने 42, दिवाकर पाठक ने 10 रन बनाये। मुजफ्फरपुर की ओर से बाचस्पति ने 26 रन देकर 1,मनीष ने 34 रन देकर 3, विशाल सिंह ने 31 रन देकर 3, ठाकुर देवाशीष ने 20 रन देकर 2 और कुणाल किशोर ने 32 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
इस सीरीज का उद्घाटन जदयू नेता लता श्रीवास्तव, बक्सर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव दुर्गा प्रसाद वर्मा, कोषाध्यक्ष संजय राय, सीनियर प्लेयर फराह अंसारी ने किया। अंपायर कौशल राय और आफताब आलम थे।
- अंकिता भकत ने एशियाई तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता
- अंतर प्रमंडल विद्यालय टेबुल टेनिस में पटना प्रमंडल का दबदबा
- जापान मास्टर्स बैडमिंटन में लक्ष्य सेन का सफर जारी
- जूनियर हॉकी विश्व कप : रोहित की कप्तानी में भारत की 20 सदस्यीय टीम घोषित
- भारतीय रिकर्व पुरुष टीम ने 18 साल बाद जीता एशियाई तीरंदाजी स्वर्ण