20 C
Patna
Monday, December 23, 2024

Tokyo Olympics में भारत को बड़ा झटका, तीरंदाजी में दीपिका व प्रवीण की जोड़ी हारी

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) के दूसरे दिन भारत को बड़ा झटका लगा है। तीरंदाजी के मिकस्ड टीम इवेंट में दीपिका कुमारी (Deepika Kumari) और प्रवीण जाधव (Pravin Jadhav) जोड़ी क्वार्टरफाइनल में हारकर बाहर हो गई।

दक्षिण कोरिया (South Korea) की आन सान (An San) और किम जे डियोक (Kim Je Deok) की जोड़ी ने 6-2 से जीत दर्ज की और सेमीफाइनल में जगह बनाई।

भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी (Deepika Kumari) और प्रवीण जाधव (Pravin Jadhav) ने शनिवार की सुबह चीनी ताइपे (Chinese Taipe) की लिन चिया एन (Lin Chia-en) और तांग चिन चुन (Tang Chih-Chun) की जोड़ी को 5-3 से हराकर टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) की मिकस्ड डबल्स टीम इवेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी।

इंटरनेशनल लेवल पर दीपिका कुमारी (Deepika Kumari) और प्रवीण जाधव (Pravin Jadhav) पहली बार एक साथ खेल रहे थे। दीपिका 8 में से एक भी तीर पर परफेक्ट 10 स्कोर नहीं कर सकी। वहीं जाधव ने तीन परफेक्ट 10 के बाद चौथे सेट में 6 स्कोर कर दिया।

पुरूषों के रैंकिंग दौर में शुक्रवार को खराब स्कोर के बाद भारत ने दीपिका के साथ उनके पति अतनु दास की बजाय जाधव को मिश्रित युगल में उतारने का फैसला किया। एक महीना पहले ही दास और दीपिका ने पेरिस वर्ल्ड कप में मिश्रित युगल में स्वर्ण जीता था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights