टोक्यो। टोक्यो 2020 की रोइंग पुरुष डबल स्कल्स स्पर्धा में फ्रांस ने हीट मुकाबलों में ही जोरदार खेल दिखाते हुए ओलंपिक बेस्ट टाइम अपने नाम कर लिया। लेकिन इसके दो हीट बाद ही नीदरलैंड्स की जोड़ी ने फ्रांस को पीछे छोड़ दिया।
रोइंग में विश्व या ओलंपिक रिकॉर्ड नहीं होता, लेकिन अलग-अलग तरह के पानी के मूवमेंट के आधार पर बेस्ट टाइम तय होता है।
सी फॉरेस्ट वाटरवे में चल रहे इस इवेंट फ्रांस के हुगो बाउचरेन और मैथ्यू एंड्रोडियास की जोड़ी ने 6:10.45 टाइम निकालते हुए न्यूजीलैंड की तरफ से लंदन ओलंपिक खेल-2012 में बनाया 6:11.30 का ओलंपिक बेस्ट टाइम पीछे छोड़ दिया।
लेकिन दो हीट बाद उतरी नीदरलैंड्स के मेलविन तवेलार और स्टेफ ब्रोइनिक की जोड़ी ने 6:08.38 का टाइम निकालते हुए फ्रांस की रिकॉर्ड बनाने की खुशी को अपने नाम कर लिया।
महिलाओं की क्वाड स्कल्स हीट के मुकाबले खत्म
टोक्यो 2020 के रोइंग इवेंट में महिला क्वाड स्कल्स के हीट मुकाबले पूरे हो गए हैं। जर्मनी और नीदरलैंड्स ने हीट-1 से, जबकि चीन और पोलैंड ने हीट-2 से फाइनल-ए के लिए सीधा क्वालिफिकेशन हासिल कर लिया है। ग्रेट ब्रिटेन, न्यूजीलैंड, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी रेपचेज के जरिये क्वालिफाई करने का मौका बचा हुआ है।