पटना। कोरोना काल के बाद सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार बिहार में स्टेडियम, जिम तथा खिलाड़ियों के अभ्यास के लिए एकेडमी अब खुलने लगे हैं। सरकार द्वारा मिले दिशा-निर्देश का पालन करते हुए क्रिकेट एकेडमी खिलाड़ी पसीना बहा रहे हैं।
राजधानी से सटे फुलवारीशरीफ के जॉनीपुर में चलने वाली डीएमएस क्रिकेट एकेडमी नये तेवर के साथ खुल गई है और यहां भी प्रशिक्षु सुबह-शाम अभ्यास कर रहे हैं। खिलाड़ियों को मुख्य कोच मो इस्त्राफिल, सहायक कोच रोहित यादव फिजिकल फिटनेस से लेकर तमाम ट्रेनिंग दे रहे हैं।
एकेडमी के तकनीकी निदेशक विश्वजीत मुखर्जी ने बताया कि आने वाले सत्र को खिलाड़ियों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। बहुत दिनों से खेलकूद बंद था इसीलिए खिलाड़ियों को फॉर्म में लौटने में थोड़ा समय लगेगा। खिलाड़ियों को कोरोना को लेकर सरकार द्वारा आदेश का पूरा पालन करने को कहा गया है।
तो देखिए एकेडमी के प्रैक्टिस सेशन का वीडियो