पटना। बिहार के पूर्व स्टार क्रिकेटर सह टाटा स्टील के Sports मैनेजर अविनाश कुमार द्वारा आयोजित इंटर क्रिकेट कोचिंग वर्चुअल फन गेम कंपीटिशन में प्रतिभागियों ने खूब इंज्वाय किया। इस कंपीटिशन में झारखंड, ओड़िशा, महाराष्ट्र और बिहार के क्रिकेट एकेडमी व कोचिंग सेंटर के प्रशिक्षुओं ने हिस्सा लिया।
इस वर्चुअल गेम में सिक्के को उछाल कर ग्लास में डालना था। हर टीम से कुल तीन प्रतिभागी हिस्सा ले रहे थे और सबों को पांच सिक्के को ग्लास में उछाल कर डालना था।
गूगल मिट के जरिए आयोजित इस गेम में सभी खिलाड़ी अपने घरों में बैठे थे और सुबह 11.30 से दोपहर 1 बजे तक इस गेम का आयोजन किया गया।
अंत में बीसीसीआई के लेवल 3 क्रिकेट कोच वी वेंकटराम ने खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों को टिप्स दिये। इस कार्यक्रम को कराने में अमित रंगराजन, पवन कुमार, मधुसूदन तांतुबाई, सरफराज अहमद, उमेश शेट्टी, डालिया राव, संजीव रंजन, संतोष कुमार, राकेश भारद्वाज, किशोर शर्मा, संतोष तिवारी, संजय कुमार, प्रेम चंद, भास्कर राय ने सहयोग किया।
इस कार्यक्रम के शुरू होने के पहले कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रख कर फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे
प्रथम स्थान : टीएसबीएसएल क्रिकेट सेंटर,खापोली (महाराष्ट्र), सत्या ज्योति क्रिकेट सेंटर, अंगुल (ओड़िशा), अग्रिको सिविक क्रिकेट एकेडमी, जमशेदपुर (झारखंड)-8 अंक
द्वितीय स्थान : संतोष तिवारी क्रिकेट सेंटर, गिरिडीह (झारखंड), ग्लैक्सी क्रिकेट सेंटर, रांची (झारखंड), लाज कैंप क्रिकेट एकेडमी, दुमका (झारखंड)-सभी के 7 अंक
तृतीय स्थान : संपूर्ण स्कूल ऑफ क्रिकेट एकेडमी, पटना (बिहार)-6 अंक
चौथा स्थान : वाईसीसी क्रिकेट एकेडमी, पटना (बिहार), टीएसके क्रिकेट सेंटर, कलिंगा नगर (ओड़िशा)-5 अंक
पांचवां स्थान : टीएसएलपी क्रिकेट सेंटर, गमहरिया (झारखंड)-4 अंक
छठा स्थान : लियो क्रिकेट एकेडमी, जमशेदपुर ( झारखंड), बोकारो क्रिकेट कोचिंग एकेडमी, बोकारो (झारखंड)- 2 अंक