आरा। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में रविवार को संपन्न भोजपुर जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का खिताब आरा क्रिकेट एकेडमी ने जीत लिया। आरा क्रिकेट एकेडमी ने राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब को 6 विकेट से हराया।
आज के मैच का उद्घाटन बिहार एथलेटिक संघ के उपाध्यक्ष यशवंत सिंह एवं बिहार क्रिकेट संघ के पदाधिकारी मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया l

आज toss जीता राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब के कप्तान ने और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लियाl राइजिंग स्टार की बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही और शुरुआती झटकों के बाद वह उबर नहीं पाईl पूरे 100 रनों पर ही ऑल आउट हो गईl
राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए अमृत ने 19 एवं गुलफाम ने 13 रनों का योगदान कियाl आरा क्रिकेट एकेडमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए महेश्वर और शिवम ने 4- 4 विकेट प्राप्त किये।

100 रनों के जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरा क्रिकेट अकादमी की टीम ने 6 विकेट से यह मैच जीत लिया और टीम को अगले सत्र के लिए ए डिवीजन में क्वालिफाई करायाl
आरा क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान अजय ने 29 रनों की नाबाद पारी खेली जबकि पीयूष ने 28 रनों का योगदान दिया।


राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए रितेश ने 3 विकेट प्राप्त किये।

आज मैच के निर्णायक लक्ष्य मंथन एवं अग्निवेश जबकि स्कोरर की भूमिका में ओम मौजूद थे l
मैच के दौरान भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार पांडे, सचिव विनीत कुमार राय, कोषाध्यक्ष विवेक कुमार, संयुक्त सचिव आलोक कुमार, वरीय खिलाड़ी वरुण राज, आकाश कुमार मौजूद रहे। पूरे मैच के दौरान भोजपुर जिला क्रिकेट के चयनकर्ता सुमित कुमार भी मैदान में मौजूद रहेl