पटना। शनिवार को स्थानीय मनोज कमलिया स्टेडियम में एक प्रदर्शनी क्रिकेट मैच खेला गया जिसमें रुबन इलेवन ने जगुआर क्रिकेट एकेडमी को हराया। रुबन इलेवन राजधानी में चल रही गुरु वशिष्ठ नारायण टूर्नामेंट की एक फ्रेंचाइजी टीम है।
रुबन XI के कप्तान मृदुल ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और निर्धारित 30 ओवर्स में मृदुल की शानदार शतकीय पारी की मदद से 303 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। रुबन इलेवन की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज आयुष ने मात्र 23 गेंदो पर 45 रन बनाकर गौरव का शिकार बने। इसके पश्चात रुबन इलेवन के दो विकेट जल्दी जल्दी गिरे जिसे वैभव और धनंजय ने हासिल किया। 70 रन पर 3 गिरने के बाद रणजी खिलाडी मृदुल और रिषव राज ने अपने शानदार अनुभव और धैर्य का परिचय देते हुए स्कोर को आगे बढ़ाना शुरू किया और सेट होने के बाद मैदान के चारो ओर स्ट्रोक्स लगाये।


रिषव ने मात्र 21 गेंदो में 44 रन बनाये जबकि सुदर्शन ने 33 (17), सत्यम (17), आशुतोष सिंह 12* अन्य मुख्य स्कोरर रहे। खब्बू बल्लेबाज़ मृदुल ने 55 गेंदो में अपना शतक पूरा किया और 103 के योग पर धनञ्जय का शिकार बने। जगुआर की फील्डिंग कमजोर दिखी और कई आसान मौके गवाये। गेंदबाजी में धंनञ्जय ने 30 रन देकर 3 विकेट , सुमित 2, जबकि गौरव, वैभव, गौतम को एक एक विकेट मिले ! 303 के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी जैगुआर की टीम शुरुआती झटकों से ही नहीं उबर सकी और 30 ओवर्स में 177 रन ही बना सकी। जैगुआर की तरफ से सिर्फ श्यामल पांडेय ही रुबन की गेंदबाज़ी के आगे अपना जुझारुपन दिखाते हुए नाबाद 58 रन बनाए। चंद्रमणि ने 27(24), साहिल 18(21) ऋषिकेश विराज 22(21), शानू शाह 12(20) अन्य स्कोरर रहे।
रुबन की तरफ से आशुतोष ने 36 रन देकर 2, हिमांशु ने 30 रन देकर 3, जबकि जितेंद्र ने 34 रन देकर एक विकेट लिये। कुमार मृदुल को उनकी शानदार शतकीय पाली के लिए मैन आफ द मैच का पुरुस्कार दिया गया। मैच समाप्ति के बाद विजेता टीम के खिलाडी अकादमी के छोटे छोटे प्रशिक्षुओं से मिले और उन्हें कई महत्वपूर्ण बातें बताई।