पूर्णिया। स्थानीय गुलाब बाग में ग्रीन वैली ग्राउंड में पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जय सिंह मेमोरियल 41वीं जिला सीनियर क्रिकेट लीग के 33वें मैच में पूर्णिया सुपर किंग ने शिवनगर क्रिकेट क्लब को 1 विकेट से हराया।
शिव नगर क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। शिब नगर क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 23.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 105 रन बनाए। शिव नगर क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज नीतीश ने नाबाद 26 रन, गौरव ने 16 रन, डी के ने 13 बनाए।


पूर्णिया सुपर किंग के गेंदबाज अमित ने 4 ओवर में 12 रन देकर 4 विकेट, सनल ने 4.5 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, मनोज ने 4 ओवर मे 19 रन देकर 2 विकेट हासिल किया।
105 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी पूर्णिया सुपर किंग की टीम 21.2 ओवर में 9 विकेट खो कर 107 रन बना ली। पूर्णिया सुपर किंग के बल्लेबाज मनोज ने 25 रन एवं मंतोष ने 24 रन बनाए। शिव नगर क्रिकेट क्लब की तरफ से विज ने 6 ओवर में 22 रन देकर 05 विकेट, डी के ने 2 ओवर में 10 रन देकर 1 विकेट लिया।
पूर्णिया सुपर किंग ने इस मैच 01विकेट से जीत कर 2 अंक हासिल किए।
इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच शिव नगर क्रिकेट क्लब के गेंदबाज विजय रहे। इस मैच के निर्णायक जिला पैनल एंपायर एस एस प्रसाद पिंटू एवं शिवम एवं स्कोरर अबू बकर रहे।
कल का मैच : ग्रीन वैली : रामनगर क्रिकेट क्लब (डायमंड) बनाम ओपनिंग क्रिकेट क्लब