पटना। राजधानी पटना के ऊर्जा स्टेडियम में 1 अप्रैल 2021 से आयोजित होने वाले वशिष्ठ नारायण मेमोरियल कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मुकाबले में अंशुल होम्स का मुकाबला श्याम स्टील नालंदा से होगा। इसी दिन के दूरे मैच में अतुल्यवाणी मिथिला के सामने बिहार माविरिक्स की टीम होगी। पहला मैच नौ बजे से जबकि दूसरा मैच दोपहर 1.15 बजे से खेला जायेगा।
इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली 8 टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है।
दो अप्रैल को अंशुल होम्स बनाम अतुल्यवाणी मिथिला पहला और श्याम स्टील नालंदा बनाम बिहार माविरिक्स होगा।
तीन अप्रैल : बिहार माविरिक्स बनाम अंशुल होम्स, श्याम स्टील, नालंदा बनाम अतुल्यवाणी मिथिला।

चार अप्रैल : विश्राम
पांच अप्रैल : देवराज शाहाबाद बनाम मजेस्टिक कोसी, रुबन पाटलिपुत्र बनाम बीएसपीएचसीएल
छह अप्रैल : देवराज शाहाबाद बनाम रुबन पाटलिपुत्र, मजेस्टिक कोसी बनाम बीएसपीएचसीएल
7 अप्रैल : देवराज शाहाबाद बनाम बीएसपीएचसीएल, रुबल पाटलिपुत्र बनाम मजेस्टिक कोसी
सेमीफाइनल : 8 अप्रैल

