पटना। पटना पायलट्स ने गया ग्लैडिटर्स को 3 विकेट से हरा कर बिहार क्रिकेट लीग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। प्लेयर ऑफ द मैच पटना पायलट्स के शशीम राठौर (20 रन और तीन विकेट) रहे।
सेमीफाइनल में अंगिका अवेंजर्स का मुकाबला पटना पायलट्स से और भागलपुर बुल्स का मुकाबला दरभंगा डायमंड्स से गुरुवार को होगा। इस लीग में गया ग्लैडिटर्स की टीम जीत का स्वाद नहीं चख पाई। वह चारों मैच में हार गई। पटना पायलट्स ने चार मैचों में से दो में जीत हासिल कर सेमीफाइनल का टिकट पाया।
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन व एलीट Sports के संयुक्त तत्वावधान में शहर के ऊर्जा स्टेडियम में आयोजित बिहार क्रिकेट लीग (BCL T20) के अंतिम लीग मुकाबले में टॉस हार कर पहले बैटिंग करते हुए गया ग्लैडिटर्स ने कप्तान सचिन कुमार सिंह (67 रन) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में नौ विकेट पर 157 रन बनाये।
जवाब में पटना पायलट्स ने 19.4 ओवर में सात विकेट पर 160 रन बना कर मैच 3 विकेट से जीत लिया औ सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
टॉस पटना पायलट्स ने जीता और गया ग्लैडिटर्स को बैटिंग का न्योता दिया। पिछले मैचों की अपेक्षा इस मैच में गया ग्लैडिटर्स ने अच्छी शुरुआत की। सलामी जोड़ी सिद्धांत विजय और पीयूष कुमार सिंह के बीच पहले विकेट के लिए 38 रनों की भागीदारी हुई। इसके बाद राजेश सिंह ने भी थोड़ा सहयोग किया और अबतक असफल रहे कप्तान सचिन कुमार सिंह ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेल कर टीम का स्कोर निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 157 रन पहुंचा दिया।
गया की ओर से सिद्धांत विजय ने 27 गेंदों में चार चौकों व 1 छक्का की मदद से 31,पीयूष कुमार सिंह ने 16 गेंदों में दो चौकों की मदद से 15,राजेश सिंह ने 20 गेंदों में 1 चौका व 1 छक्का की मदद से 18,सचिन कुमार सिंह ने 39 गेंदों में नौ चौकों व 2 छक्का की मदद से 67 रन बनाये।
पटना पायलट्स की ओर से मोहित कुमार ने 25 रन देकर 3, खालिद ने 12 रन देकर 1, शशीम राठौर ने 21 रन देकर 3, शकीबुल गणि ने 31 रन देकर 1, समर कादरी ने 25 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
158 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पटना पायलट्स की टीम ने ओवर में विकेट पर रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया और सेमीफाइनल का टिकट भी फाइनल कर लिया। पटना की पारी की शुरुआत विजय भारती और शशीम राठौर ने बेहतर तरीके से की। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 19 रन जुड़े। विजय भारती तेज खेलते हुए 9 गेंद में 3 चौका व 1 छक्का की मदद से 18 रन बनाये। इसके बाद शशीम राठौर का मंगल महरौर ने दिया। शशीम राठौर के रूप में पटना पायलट्स को दूसरा झटका। शशीम राठौर ने 20 गेंद में 20 रन बनाये।
पिछले मैच में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले सरमन निगरोध को विकास पटेल ने विकेट पर टिकने नहीं दिया और मात्र 2 रन पर पवेलियन चलता किया। सरमन के आउट होने के बाद मंगल महरौर का शकीबुल गणि ने पूरा सहयोग किया। बाद में सूर्यवंश नाबाद 23 रनों की पारी खेल कर टीम को जीत दिला दी। मंगल महरौर ने 36 गेंदों में 2 चौकों व 3 छक्कों की मदद से 42,शकीबुल गणि ने 11 गेंद में 1 चौका व 4 छक्का की मदद से तेज 31 रन और सूर्यवंशम ने 19 गेंद में 3 चौका की मदद से नाबाद 23, खालिद ने 10 रन बनाये।
गया की ओर से अपूर्वा आनंद ने 31 रन देकर 2,राजेश सिंह ने 38 रन देकर 1, विकास पटेल ने 23 रन देकर 2 विकेट चटकाये।