पटना। मुजफ्फरपुर पुलिस लाइन के ग्राउंड पर आयोजित प्रथम बिहार महिला फुटबॉल क्लब लीग में आज का मुकाबला शीर्ष यूनाइटेड बिहार फुटबॉल क्लब और इंदिरा गांधी महिला फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया मुकाबला 1-1 गोल से ड्रॉ फर समाप्त हुआ। यह पहला मैच है जो ड्रॉ फर खत्म हुआ।
बिहार फुटबॉल संघ के बैनर तले आयोजित इस लीग का आयोजन मुजफ्फरपुर पुलिस बल के सहयोग से हो रहा है।आज का मैच प्रारंभ होने के पूर्व दोनों टीम के खिलाड़ियों से मुजफ्फरपुर पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव पासवान, सचिव सत्येंद्र यादव और जिला फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष चंदेश्वर प्रसाद व किरी साहू ने परिचय प्राप्त किया।
लीग के छठे दिन शीर्ष बिहार यूनाइटेड महिला फुटबॉल क्लब और इंदिरा गांधी महिला फुटबॉल क्लब के बीच मुकाबला शुरू से हीं मिश्रित रहा।इस मैच में शीर्ष बिहार ने तीन- तीन- चार के फार्मेशन से इंदिरा गांधी के खिलाड़ियों चार- दो-चार के फार्मेशन अपनाया। मैच के दूसरे मिनट में हीं शीर्ष बिहार को गोल दागने का मौका मिला।लेकिन इंदिरा गांधी के डिफेंडर ने नाकाम कर दिया।इसके बाद इसके बाद इंदिरा गांधी के स्ट्राइकरों ने अटैक करना शुरू किया। मध्यांतर तख दोनों टीम के खिलाड़ियो ने गोल दागने के कई मौके गवांए मध्यांतर तक एक भी गोल कोई टीम नहीं दाग सकी।
दूसरे हाफ का खेल शुरू होते हीं बढ़त लेने के लिए तेज खेल देखने को मिलने लगा। छोटे- छोटे पास के सहारे शीर्ष बिहार की खिलाड़ी इंदिरा गांधी के गोल क्षेत्र में घुसने लगी। मैच कि पहला गोल खेल के ५९ वें मिनट में इंदिरा गांधी महिला फुटबॉल क्लब के लिए धर्मशीला ने किया।इसी गोल की बदौलत अंतिम क्षण तक आगे रही ।लेकिन अंतिम क्षण ( इंजुरी टाइम) ९०.मिनट में शीर्ष यूनाइटेड को पेनाल्टी मिल गया इस पेनल्टी को सिमरन ने गोल में तब्दील कर मैच को १-१ गोल से बराबरी फर समाप्त करा दिया।दोनों टीम को एक-एक अंक मिले इंदिरा गांधी से नेहा, ज्योति और शीर्ष यूनाइटेड से रीमा ने भी अच्छे खेल दिखाए।
कल कि मैच
प्रीमियर स्पोटिंग महिला फुटबॉल क्लब और आर.डी.पी.एस.महिला फुटबॉल क्लब