बक्सर। बक्सर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित एसजेवीएन बक्सर जिला क्रिकेट लीग में शुक्रवार को खेले गए मैच में वीर एकलव्य क्रिकेट क्लब ने वॉरियर्स क्रिकेट क्लब को 18 रनों से पराजित कर लीग में पूरे अंक अर्जित किये।
मैच के प्रारंभ में वीर एकलव्य क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 25.4 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 153 रन बनाए। आशीष यादव ने 59 गेंदों का सामना कर 7 चौके और एक छक्के की मदद से 58 रन, अमित यादव ने 15, बासु मित्रा ने 13, रुद्र प्रताप सिंह ने 12 और तनवीर हुसैन ने 11 रनों का योगदान दिया। वॉरियर्स क्रिकेट क्लब की तरफ से दीपक कुमार ने 4.4 ओवर में 21 रन देकर चार विकेट प्राप्त किया। मोहित कुमार और फैजल कुमार ने दो-दो विकेट और कृष्णा कुमार ने 1 विकेट प्राप्त किया।
154 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वारियर्स क्रिकेट क्लब की टीम 26.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 135 रन हीं बना सकी। मोहित कुमार सिंह ने 41 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौकों की मदद से 34 रन, अनूप कुमार ने 22, संपत कुमार ने 18 और विक्की कुमार ने 16 रन बनाया।
वीर एकलव्य क्रिकेट क्लब की तरफ से रोशन कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट प्राप्त किये। बासु मित्रा तथा आशीष यादव ने 2-2 विकेट और जोरावर सिंह तथा रुद्र प्रताप सिंह ने 1-1 विकेट प्राप्त किया। आज के मैच के मुख्य अंपायर चंद्रसेन मिश्रा थे, जबकि स्कोरर रजनीश कुमार रहे।
आज के लीग मैच के दौरान बक्सर जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनय कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल और लीग मैचों के संयोजक संजय कुमार यादव एवं ब्रजेश यादव मुख्य रूप से मौजूद रहे।
SJVN जिला क्रिकेट लीग में कल का मैच किला मैदान में नौजवान क्रिकेट क्लब और बक्सर क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा।