पटना। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के तत्वावधान में चल रही राष्ट्रीय महिला वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को खेले गए मैच में जम्मू-कश्मीर ने बिहार को 38 रन से हराया। बिहार ने इस टूर्नामेंट में अबतक खेले गए पांच मैचों में से दो मैच में हासिल किया है। तीन मैचों में हार मिली है। अंतिम मैच 21 मार्च को मिजोरम के खिलाफ खेला जायेगा।
बेंगलुरु के अलुर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस जम्मू-कश्मीर ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया और निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 202 रन बनाये। सारला देवी ने 27, नादिया चौधरी ने 18, रुबिया सैयद ने 57,विस्माह हसन ने 36, तनीषा शर्मा ने 28 रन बनाये।
![This image has an empty alt attribute; its file name is 234.jpg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/03/234.jpg)
बिहार की ओर से अपूर्वा ने 32 रन देकर दो, प्रीति प्रिया ने 37 रन देकर 1, श्रद्धा सक्सेना ने 42 रन देकर 1 और प्रगति सिंह ने 8 रन देकर दो विकेट चटकाये।
203 रन के लक्ष्य का पीछा करती हुई बिहार की टीम 47 ओवर में 9 विकेट पर 164 रन बनाये। बिहार की ओर से विशालक्षी ने 37, श्रुति ने 29, हर्षिता ने 10,प्रगति सिंह ने 20, प्रीति प्रिया ने 19, श्रद्धा सक्सेना ने 17 रन बनाये।
जन्मू-कश्मीर की ओर से विस्माह हसन ने 35 रन देकर 1, संध्या ने 30 रन देकर 1, नादिया चौधरी ने 21 रन देकर चार विकेट चटकाये।
![This image has an empty alt attribute; its file name is GEN-NEX-CRICKET-ACADMEY-2-copy.jpg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/02/GEN-NEX-CRICKET-ACADMEY-2-copy.jpg)
![This image has an empty alt attribute; its file name is Adv-anshul.jpg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/03/Adv-anshul.jpg)
![This image has an empty alt attribute; its file name is DLCL-792x1024.jpeg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/02/DLCL-792x1024.jpeg)