पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित BCA अंडर-19 इंटर जोनल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब मिथिला जोन ने जीत लिया।
राजधानी के मोइनुल हक स्टेडियम में आयोजित BCA अंडर-19 इंटर जोनल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में मिथिला जोन ने पाटलिपुत्रा जोन को दो विकेट से हराया।
टॉस पाटलिपुत्रा जोन ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया और 43.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 192 रन बनाये। शिवम कुमार ने 54, श्लोक ने 11, अभिषेक आनंद ने 21,प्रकाश बाबू ने 21, रजनीश कुमार ने 28 रन बनाये। अतिरिक्त से 13 रन बने।
मिथिला जोन की ओर से प्रेम प्रियांक ने 30 रन देकर पांच, देवांग मिश्रा ने 19 रन देकर 3,मोहित कुमार ने 24 रन देकर 1 और राहुल किशोर ने 40 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में मिथिला जोन ने 46.1 ओवर में 8 विकेट पर 193 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। भारत कुमार ने नाबाद 72 रनों की पारी खेल कर मिथिला जोन को जीत दिलाई। अमन प्रताप ने 16, आयुष लोहारुका ने 34, भारत कुमार ने नाबाद 72,प्रेम प्रियांक ने 11, मोहित कुमार ने 12, राहुल किशोर ने 18 रन बनाये। अतिरिक्त से 27 रन बने।
आशुतोष रंजन ने 36 रन देकर दो, आदित्य आनंद ने 41 रन देकर 3, श्लोक ने 26 रन देकर 3 विकेट चटकाये।