पटना। बिहार के क्रिकेट लीजेंड सुनील कुमार (पूर्व रणजी कप्तान) पिछले रविवार को राजधानी में चलने वाली GEN NEX CRICKET ACADEMY के प्रशिक्षुओं को बैटिंग समेत क्रिकेट ही नहीं जीवन से संबंधित टिप्स दिये।
इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षुओं की बैटिंग स्टाइल को देखा और उनकी खामियों को वन टू वन दूर किया। सुनील कुमार ने इस दौरान कहा कि आप अपने लक्ष्य पर ध्यान दें। आप इधर-उधर की बातों में न भटके। आप निरंतर अभ्यास करें। आपको जहां भी दिक्कत हो तत्काल अपने कोच या सीनियर खिलाड़ियों से पूछें।
सुनील कुमार ने प्रशिक्षुओं से कहा कि आप निरंतर अभ्यास करें। अभ्यास में कभी कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आप न केवल क्रिकेट ट्रेनिंग बल्कि फिजिकल फिटनेस पर ध्यान दें। आप अपने आपको हमेशा फिट रखें। आप फिट रहेंगे तभी लाइफ में हिट कर पायेंगे।
सुनील कुमार इस एकेडमी के गेस्ट फैकल्टी में शामिल हैं और समय-समय इस एकेडमी में यहां के प्रशिक्षुओं को टिप्स देते हैं और उनका हौसला अफजाई करते हैं।