पटना। मिथिला जोन ने वेस्टर्न जोन को दो विकेट से पराजित कर बीसीए अंडर-19 इंटर जोनल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया।
राजधानी के मोइनुल हक स्टेडियम में खेले गए इस टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में मिथिला जोन ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। वेस्टर्न जोन ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 163 रन बनाये।
वेस्टर्न जोन की ओर से यूसुफ नदीम ने 54 गेंदों में सात चौकों की मदद से 36, कप्तान मनीष कुमार यादव ने 127 गेंदों में 1 चौकों की मदद से 52, मो एजाज अंसारी ने 24 गेंदों में 1 चौकों की मदद से 13,आरिफ रिजवान ने 35 गेंदों में 1 चौकों की मदद से नाबाद 21, ओजस वर्मा ने नाबाद 11 रन बनाये।
मिथिला जोन की ओर से मोहित कुमार ने 25 रन देकर 3,विशाल सिंह ने 46 रन देकर चार विकेट चटकाये।
जवाब में मिथिला जोन ने 45 ओवर में 8 विकेट पर 167 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। अमन प्रताप ने 18,आयुष लोहरुका ने 20,आदित्य कुमार ने 11, प्रेम प्रियांक ने 15, मोहित राज ने 12,मोहित कुमार ने 10,राहुल किशोर ने नाबाद 19, विशाल सिंह ने नाबाद 26 रन बनाये। अतिरिक्त से 25 रन बने।
वेस्टर्न जोन की ओर से आरिफ रिजवान ने 32 रन देकर 3, राजू कुमार ने 41 रन देकर दो, अंकुर राय ने 27 रन देकर 1, प्रशांत श्रीवास्तव ने 12 रन देकर दो विकेट चटकाये।