पटना। सीनियर बिहार स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन राजधानी के पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कॉम्प्पलेक्स, कंकड़बाग में आगामी पांच व छह मार्च को आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में 20 वर्ष से ऊपर के खिलाड़ी भाग लेंगे।
कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ी स्वयं अपना आवासन एवं खाना का खर्च वहन करेंगे। आयोजन कर्ता के द्वारा आवासन एवं खाना की सुविधा नही दी जायेगी। उक्त प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर सीनियर फेडरेशन कप राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए बिहार टीम का चयन किया जाएगा। इस बात की जानकारी बिहार एथलेटिक्स संघ के सचिव लियाकत अली ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से आज पटना में दी।