किशनगंज। किशनगंज जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित किशनगंज जिला क्रिकेट लीग के दूसरे सेमीफाइनल में dream11 को पराजित कर गाड़ीवान मोहल्ला सीनियर पहुंचा फाइनल में प्रवेश किया।
गाड़ीवान मोहल्ला सीनियर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 24.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 141 रन बनाए। हर्षवर्धन ने 34 रन एवं विक्रम ने 29 रनों का योगदान दिया।
dream11 की ओर से विकास ने चार विकेट एवं विनोद ने दो विकेट हासिल किया।
142 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी dream11 क्रिकेट क्लब ने 22.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 102 रन बनाए और मैच को 39 रनों से मैच गंवा दिया।
मोयनक दास ने 31 रन एवं कृति नव ने 22 रनों का योगदान दिया।
गाड़ीवान मोहल्ला की ओर से नीतीश ने चार विकेट एवं तौसिफ ने दो विकेट हासिल किये। शानदार गेंदबाजी 4 विकेट लेने वाले नीतीश को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। आज के मैच के अंपायर थे बीसीए पैनल एंपायर रजनीश कुमार एवं अररिया के उज्जवल कुमार और स्कोरर थे आसिफ आलम।