पटना। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र समर्पण निधि अभियान के तहत बिहार के अंडर-16 प्लेयर यश राज सिंह ने अपने मैच फीस ने 21 हजार रुपए की राशि राम मंदिर निर्माण के लिए दान की।
यश राज सिंह ने कहा कि मंदिर निर्माण से देश को नई सात्विक ऊर्जा मिलेगी। लगभग पांच शताब्दी की तपस्या के बाद यह अवसर आया है। इसलिए न केवल भारत बल्कि विदेश में रहने वाले राम भक्तों में भारी उत्साह है। इस कार्य में हर लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और मैं भी इस नेक कार्य में अपनी कमाई का कुछ हिस्सा दिया हूं। उनके साथ वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी के हेड कोच संतोष कुमार भी मौजूद थे।