लखीसराय। लखीसराय जिला के बड़हिया में वाईसीसी गंगासराय के द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में एनवाईके सीसी पटना ने गुरुकुल लखीसराय को 73 रन से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया।
एनवाईके सीसी पटना ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 29.2 ओवर में 201 रन बनाये। सचिन ने 21, रौशन ने 50, हर्षवर्धन ने 51 रन बनाये। सचिन ने 29 रन देकर 3, ऋतिक ने 39 रन देकर 2 और रंजन ने 25 रन देकर 3 विकेट चटकाये।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए लखीसराय की टीम 28.2ओवर में 128 रन पर ढेर हो गई और एनवाईके सीसी ने यह मैच 73 रन से जीत लिया। अभिषेक ने 33,बिप्रो ने 33, सन्नी ने 21 रन बनाये। हैप्पी ने 21 रन देकर 3, मुकेश ने 32 रन देकर 3 और हर्षवर्धन ने 5 रन देकर दो विकेट चटकाये।
पटना के हर्षवर्धन को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मैच के अंपायर सुनील सिंह और लक्ष्य मंथन थे। कमेंटेटर अजीत कुमार, गोल्डन कुमार और अनंत कुमार थे। स्कोरिंग राजकेशव कुमार गोलू ने किया। टूर्नामेंट के आयोजन में सुबोध सिंह, रामाशंकर कुमार, कंचन साव, संदीप, निकेश, नितेश, नवीन पांडेय, शंभु शरण पांडेय ने किया।