भभुआ। कैमूर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित कैमूर जिला क्रिकेट लीग के 29वें मैच में एयरपोर्ट इलेवन ने मां मुंडेश्वरी क्रिकेट क्लब,भगवानपुर पर चार विकेट की रोमांचक जीत दर्ज की।
सुबह मां मुंडेश्वरी सी सी के कप्तान निशांत ने टास जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए पीयूष के 76, सलमान के 65 और प्रिंस सिंह 42 रन की मदद से 35 ओवर में 9 विकेट खोकर 236 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया।
एयरपोर्ट XI की तरफ से बायें हाथ के स्पिनर वैभव पाल ने 4, रोहित पाल ने 2 और दिलीप व रितेश ने 1-1 विकेट चटकाये।
जवाब में खेलने उतरी एयरपोर्ट की टीम रोहित पाल की मैच जिताऊ पारी 74 रन तथा सौरभ सिंह के उपयोगी 55 रन तथा विक्रांत 31, कप्तान दिलीप पटेल व रोहित कुमार के 26-26 रन के दम पर अंतिम गेंद शेष रहते 4 विकेट शेष रहते मैच अपने पक्ष में कर लिया।
मां मुंडेश्वरी के गेंदबाज आनंद ने 2 और प्रभाकर, वरूण, सौरभ ने 1-1 विकेट हासिल किया। मैन आफ द मैच रोहित पाल को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए संघ के कोषाध्यक्ष प्रितेश प्रताप सिंह ने सम्मानित किया। मैच में अंपायरिंग भानू पटेल और सूर्यभान सिंह ने तथा स्कोरिंग सौरभ ने किया।