समस्तीपुर। आईएम सीसी ताजपुर ने प्रदर्शनी क्रिकेट मैच में वीसी क्रिकेट एकेडमी पटोरी को 56 रन से पराजित किया।
टॉस आईएमसीसी ने जीता और निर्धारित 35 ओवर में सभी विकेट खोकर 273 रन बनाये। सोहराब करीम ने सात चौकों व चार छक्कों की मदद से 63,सुमित कुमार ने नौ चौकों की मदद से 56, अमनदीप कुमार ने छह चौकों की मदद से 37 और अंशु ने तीन चौकों की मदद से 21 रन बनाये।
पंकज कुमार ने 34 रन देकर चार, रेखा कुमारी ने 42 रन देकर 3,रोहित कुमार ने 21 रन देकर 1, रवि निराला ने 28 रन देकर 1 और राहुल कुमार ने 41 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में वीसी क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित 35 ओवर में 8 विकेट पर 217 रन बनाये। आदविक कृष्णा ने 15 चौकों व 1 छक्का की मदद से 108, अविमाही कुमार ने 30 रन बनाये। अमन कुमार ने 21 रन देकर चार, राजीव कुमार ने 27 रन देकर दो और अमनदीप कुमार ने 37 रन देकर दो विकेट चटकाये।
सोहराव करीम और आदविक कृष्णा को संयुक्त रूप से मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विक्की शर्मा और इंद्र मोहन शर्मा ने प्रदान किया।

