पटना। वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण पूरे देश में ठप पड़ी कबड्डी गतिविधि को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए प्रो कबड्डी लीग कमिश्नर अनुपम गोस्वामी ने राज्य कबड्डी संघों से संपर्क करना शुरू कर दिया है।
उपर्युक्त योजनातर्गत श्री गोस्वामी ने बिहार राज्य कबड्डी संघ के अध्यक्ष अंजनी कुमार सिंह (मुख्यमंत्री बिहार के सलाहकार) और सचिव कुमार विजय को ई मेल भेज कर अपना स्पष्ट मन्तव्य भेजने को कहा है।
श्री गोस्वामी ने पत्र के माध्यम से कहा कि कोविड-19 के कारण पूरे देश में खेलों की गतिविधि पर खराब असर डाला है। इनमें विशुद्ध रूप से बॉडी टच गेम होने के कारण कबड्डी पर बहुत ही खराब असर पड़ा। इस गेम के खिलाड़ी चाह कर भी पिछले मार्च से अभ्यास तक नहीं कर पा रहे हैं। प्रो कबड्डी लीग का भी आयोजन नहीं हो सका।
उन्होंने सभी राज्य संघों को एक-एक कबड्डी सिंथेटिक मैट देने का पत्र के माध्यम से सूचित किया है। पत्र में 2021 में अमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया के सभी मान्यता प्राप्त राज्य संघ से कोविड-19 से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए सिंथेटिक मैट पर नियमित अभ्यास कराने का आग्रह किया। निरंतर अभ्यास में ही नए उत्साही युवा खिलाड़ी उभरेंगे। उन्होंने पूरे देश में पिछले वर्ष की भरपाई करने के लिए इस वर्ष ज्यादा से ज्यादा कबड्डी प्रतियोगिताएं आयोजित करने का आग्रह किया है।