अररिया। अररिया क्रिकेट संघ के तत्वावधान में भागीरथी-गंगा ट्रॉफी के लिए अररिया जिला क्रिकेट लीग के 39वें मैच में जीएमसीसी ने एस आर ब्लू को 85 रनों से हराया।
नेताजी सुभाष स्टेडियम में चल रही इस लीग के अंतर्गत खेले गए इस मैच में टॉस जीएमसीसी ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। निर्धारित 30 ओवर में 8 विकेट पर 208 रन बनाए। अभिजीत ने 57 रन, जितेंदर ने 38 रन की पारी खेली।
एस आर ब्लू की ओर से नरुल्लाह ने 4, इफ्तेखार ने 3 ओर मासूम ने 2 विकेट लिये।
जवाबी पारी खेलने उतरी एसआरब्लू की टीम कुछ खास नहीं कर पाई और 123 रन बना कर ऑल आउट हो गई। अरविंद ने रन 23 का योगदान दिया।
जीएम सीसी की ओर से कासिफ ने 3, टीपू,रविशंकर, मुसदिक ने 2-2 विकेट लिये।
आज के मैच के निर्णायक अनामी शंकर व अशोक मिश्रा थे। स्कोरिंग का कार्य अरशद ने किया। इस मौके पर सत्येंद्र नाथ शरण,परवेज आलम, तनवीर आलम,गोपेश सिन्हा, ग्राउंड्स मैन राजेश मौजूद थे।
कल का मैच एफसीए ए और नरपतगंज क्रिकेट क्लब के बीच होगा।