बेगूसराय। बीपी रॉयल्स ने बिहट लायंस को 35 रन से हरा कर बेगूसराय प्रीमियर लीग के फाइनल में प्रवेश कर लिया। फाइनल मुकाबला सोमवार को बीपी रॉयल्स और बरौनी सुपर किंग्स के बीच खेला जायेगा।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बीपी रॉयल्स की टीम निर्धारित 20 ओवर के खेल में 9 विकेट खोकर 135 रन बना पाई। मनीष शर्मा ने 29 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली। तौफीक ने 15 रन बनाए।
बिहट की तरफ से कप्तान सोनू ने तीन और प्रवीण ने दो विकेट झटके।
बिहट लायंस की टीम 16 ओवर में 100 रन परऑल आउट हो गई। बिहट की ओर से सैफुल्ला ने 34 और राहुल ने 25 रन बनाए।
बीपी रॉयल्स की ओर से वासुदेव और अमन ने तीन-तीन विकेट झटके।
इससे पूर्व खिलाड़ियों ने मैच प्रारंभ होने से पहले पुलवामा में शहीद वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देकर याद किया। इस अवसर पर बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ फिजियोथेरेपी मुशर्रफ जहां, संघ के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश, प्रेम रंजन पाठक, रंजीत पासवान, बीपीएल के मुख्य संरक्षक निरंजन सिंह, विवेक कुमार, निराला कुमार मौजूद थे। मैन ऑफ द मैच का खिताब बेगूसराय प्रीमियर लीग के मुख्य संरक्षक निरंजन सिंह, मृत्युंजय कुमार वीरेश के द्वारा दिया गया।