बक्सर। बक्सर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में किला मैदान में आयोजित एसजेवीएन बक्सर जिला क्रिकेट लीग में वीर एकलव्य क्रिकेट क्लब ने नौजवान क्रिकेट क्लब को 32 रन से हराया।
वीर एकलव्य की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 32.2 ओवर सभी विकेट खोकर 234 रन बनाए। बासु मित्रा ने 44 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और एक छक्के की मदद से कुल 64 रन बनाए। आशीष यादव ने 48 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके की मदद से कुल 53 रन बनाए।
ऋषभ सिंह ने 41 गेंदों पर पाँच चौकों की मदद से कुल 31 रन तथा यश उपाध्याय ने 27 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से कुल 26 रन तथा विक्की कुमार ने 12 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से कुल 21 रन बनाए ।नवजवान क्रिकेट क्लब के तेज गेंदबाज सुनील कुमार ने अच्छी गेंदबाजी 7 ओवर में 37 रन देकर छह विकेट लिया जबकि आशीष जयसवाल ने 7 ओवर में 42 रन पर तीन विकेट तथा गोलू कुमार ने 3 ओवर में 19 रन देकर एक विकेट प्राप्त किया।
नौजवान क्रिकेट क्लब 235 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी और 32.4 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 203 रन हीं बना पाई।
रजनीश कुमार 69 गेंदों का सामना कर 9 चौके और एक छक्के की मदद से 69 रन बनाया जबकि दूसरा सर्वाधिक स्कोर राहुल कुमार का रहा जिन्होंने 37 गेंदों पर 3 चौके और एक छक्के की मदद से 35 रन, गोलू कुमार ने 20 गेंदों पर 3 चौके और एक छक्के की मदद से 25 रन , आशीष जायसवाल ने 15 गेंदों 3 चौकों की मदद से 19 रन और सुनील कुमार ने 13 गेंदों में एक चौके की मदद से कुल 12 रन बनाए। बाकी कोई भी खिलाड़ी दहाई का अंक प्राप्त नहीं कर सका ।इस तरह से वीर एकलव्य क्रिकेट क्लब ने यह मैच 31 रनों से जीत कर लीग में पुर्ण अंक प्राप्त किया ।
आज के मैच में अंपायर चंद्रसेन मिश्रा तथा रामाकांत यादव और स्कोरर सौरव परमार रहे । आज के मैच के दौरान बक्सर जिला क्रिकेट संघ के सचिव- विनय कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष- दीपक अग्रवाल, उपाध्यक्ष- राजकुमार सिंह , मीडिया प्रभारी- गिरधारी अग्रवाल तथा लीग आयोजन समिति के सदस्य संजय कुमार सिंह यादव मुख्य रूप से मौजूद रहे। “SJVN” जिला क्रिकेट लीग में कल का मैच लायंस क्रिकेट क्लब और फेमस क्रिकेट क्लब, डुमराँव के बीच खेला जाएगा।