अररिया। अररिया जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में भागीरथी-गंगा ट्रॉफी के लिए खेली जा रही अररिया जिला क्रिकेट लीग के 35वें मैच में जोगबनी क्रिकेट क्लब ने फारबिसगंज क्रिकेट एकेडमी ब्लू को 16 रनों से पराजित किया।
टॉस फारबिसगंज ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। जोगबनी ने 29 ओवर में ऑल आउट होकर 133 रन बनाए। साहिल ने 44, जयंत ने 24, अजीत ने 21 रन बनाए।
फारबिसगंज क्रिकेट एकेडमी ब्लू की ओर से जितेंद्र ने 4, प्रेम और राजकिशन ने दो विकेट लिये।
जवाबी पारी खेलने उतरी फारबिसगंज की टीम ने इस लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पाई और 117 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
गौरव ने 30 रन बनाए। हृतिक ने 27 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया।
जोगबनी की ओर से अजित और कौनैन ने 3-3 विकेट लिए। आज के मैच के निर्णायक विक्की विशाल व उज्ज्वल कुमार थे।
स्कोरिंग का कार्य अरशद ने किया। इस अवसर पर सत्येंद्र नाथ शरण, गोपेश सिन्हा, चांद आजमी, अनामी शंकर, वकार अहमद, जयप्रकाश जायसवाल, आनंद मोहन, ग्राउंड्स मैन राजेश कुमार आदि मौजूद थे।
कल का मैच काली मंदिर क्रिकेट क्लब और स आर ब्लू के बीच होगा।