बेगूसराय। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में बेगूसराय प्रीमियर लीग के पांचवें संस्करण का शानदार शुक्रवार को होगा। उद्घाटन मुकाबला कल बलिया ब्लास्टर्स बनाम बेगूसराय नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। बेगूसराय प्रीमियर लीग के मीडिया प्रभारी विवेक कुमार ने बताया मैच कि सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है इस प्रीमियर लीग में कुल 12 टीम हिस्सा ले रही है सारे मुकाबला नॉकआउट होगा 5 फरवरी से लगातार गांधी स्टेडियम में बेगूसराय प्रीमीयर लीग के मुकाबले खेले जाएंगे।
लीग मैच के विवरण:-
5 फरवरी : बेगूसराय नाइट राइडर्स बनाम बलिया ब्लास्टर्स
6 फरवरी : बीहट लायंस बनाम किंग्स इलेवन मटिहानी
7 फरवरी : बछवाड़ा इंडियंस बनाम सनराइजर्स बेगूसराय
8 फरवरी : बीपी रॉयल्स बनाम तेघरा वॉरियर्स
9 फरवरी : रिफाइनरी टस्कर्स बनाम बरौनी सुपर किंग्स
10 फरवरी : नौला डेयर डेविल्स बनाम बेगूसराय चैलेंजर्स