अररिया। अररिया जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में भागीरथी-गंगा ट्रॉफी के लिए हो रही अररिया जिला क्रिकेट लीग के 25वें मैच में पैंथर क्रिकेट क्लब ने यंग टाउन क्रिकेट क्लब को 12 रनों से हराया।
नेताजी सुभाष स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस पैंथर क्रिकेट क्लब ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पैंथर क्रिकेट क्लब ने 24 ओवर में 161 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। भारती ने 35, शायर ने 32, मनोज ने 30 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया।
यंग टाउन की ओर से हीरा व अनुराग ने तीन-तीन विकेट लिये।
जवाब में खेलने उतरी यंग टाउन के बल्लेबाजों ने काफी संघर्ष किया परंतु अवनीश की कसी हुई गेंदबाजी के आगे टीम को जीत नहीं दिला सके और 25 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 149 रन ही जुटा सकी। अंसार ने 35, अबुअफसार ने 17, नवीन ने भी 17 रन बनाए।
पैंथर क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए अवनीश ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए। भारती ने दो चंदन ने एक विकेट लिये।
आज के मैच के अंपायर शादाब शमीम और निसार अहमद थे। स्कोरिंग का कार्य अरशद ने किया।
इस अवसर पर सत्येंद्र नाथ शरण, सचिव ओम प्रकाश जायसवाल, चांद आजमी, वकार अहमद, रवि कुमार, फैसल तनवीर आलम, अमित सेनगुप्ता, जयप्रकाश जायसवाल, ग्राउंड्स मैन राजेश कुमार आदि मौजूद थे।