पटना। आगामी तीन फरवरी को पूर्व आईपीएस अधिकारी रणधीर वर्मा के जयंती के अवसर पर एकदिवसीय हैंडबॉल टूर्नामेंट का आयोजन भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के द्वारा किया जायेगा। यह फैसला भारतीय जनता पार्टी क्रीड़ा प्रकोष्ठ बिहार प्रदेश के बैठक में निर्णय लिया गया।
इस कार्यक्रम के तैयारी के लिए शनिवार को भाजपा कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने की।
बैठक के दौरान टूर्नामेंट के लिए आयोजन समिति की घोषणा की गई। बीरेंद्र कुमार को आयोजन समिति का संयोजक, संजय गुप्ता, रमेश गुप्ता को सह-संयोजक, वेणुगोपाल सिन्हा को मीडिया प्रभारी, कोषाध्यक्ष सुमित कुमार, व्यवस्था प्रभारी प्रकाश आनंद को बनाया गया।
कार्यक्रम का आयोजन पटना के मोइन उल हक स्टेडियम के बाहरी परिसर में किया जाएगा।
इस अवसर पर बैठक में प्रदेश प्रवक्ता सुमीत श्रीवास्तव, राजीव रंजन यादव, क्षेत्रीय प्रभारी जे.पी.मेहता, आनंद कुमार सिन्हा, श्याम कुमार पांडेय, कोषाध्यक्ष डॉ. रितेश, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजीव रंजन, सुमित कुमार, पटना महानगर संयोजक सुमित शर्मा पटना महानगर प्रवक्ता डॉ. रवि शंकर आदि लोग मौजूद रहे।