मोतिहारी। पूर्वी चंपारण फुटबॉल संघ के तत्वावधान में सरदार अमृत सिंह विक्की मेमोरियल ट्रॉफी के लिए खेली जा रही सुपर डिवीजन फुटबॉल लीग के पहले मैच में शनिवार को जय हिंद फुटबॉल क्लब मेहसी ने निर्मल जख्मी राजापुर मठिया कोटवा को 1-0 से पराजित किया।
मैच शुरू होने के पहले संघ के अध्यक्ष व पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण प्रसाद यादव एवं सचिव प्रभाकर जयसवाल उप सचिव शम्भु यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का विधिवत उद्घाटन किया। मध्यांतर के पहले कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। मध्यांतर के बाद खेल के 62वें मिनट पर मेहसी के खिलाड़ी जर्सी नंबर 7 आनंद तवे के शानदार पास पर नाइजीरियन खिलाड़ी एलेक्स ने गोल कर अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया।
खेल के सातवें मिनट में निर्मल जख्मी के जर्सी नंबर 8 लक्ष्मण कर्मा को गलत खेलने के लिए रेफरी कैलाश प्रसाद ने पीला कार्ड दिखाया।
कल सुपर डिवीजन में दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच दोपहर एक बजे से बिहार यूनाइटेड क्लब बनाम बराबो एथलेटिक्स क्लब और दूसरा मैच दोपहर 2:30 बजे से जय हिंद फुटबॉल क्लब मेहसी बनाम रामदयाल प्रसाद साह मेमोरियल फुटबॉल क्लब में खेला जायेगा।
Best 22 का पुरस्कार मेहसी के जर्सी नंबर 7 आनंद तवे को संघ के अध्यक्ष सह पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण प्रसाद यादव ने दिया।


