अररिया। अररिया जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में भागीरथी-गंगा ट्रॉफी के लिए आयोजित अररिया जिला क्रिकेट लीग के 21वें मैच में गुड मार्निंग क्रिकेट क्लब ने काली मंदिर क्रिकेट क्लब को 33 रनों से पराजित किया।
इस मैच में टॉस गुड मॉर्निंग क्रिकेट क्लब ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। गुड मॉर्निंग ने 30 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 235 रन बनाए। उनकी टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए मोसाद्दीक हुसैन ने 61, अभिजीत ने 37, देव झा ने नाबाद 29 रन की पारी खेली।
काली मंदिर की ओर से अंकित और अजीत ने दो-दो विकेट व अभिषेक कुमार सिंह ने 1 विकेट लिये।
जवाबी पारी खेलने उतरी काली मंदिर क्रिकेट क्लब के बल्लेबाजों ने काफी संघर्ष किया परंतु 30 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 202 रन ही बना पाई। अभिनव ने 60, अश्विनी ने 33, आशीष कुमार ने 32 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया।
गुड मॉर्निंग की ओर से गेंदबाजी करते हुए रविशंकर दास, टीपू सुल्तान, इमरान, जुलकरनैन ने दो-दो विकेट चटकाए। आज के मैच के निर्णायक अनिकेत झा, सुमित आनंद थे। स्कोरिंग का कार्य सरवन ने किया।
इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव ओम प्रकाश जायसवाल, सत्येंद्र नाथ शरण, गोपेश सिन्हा, चांद आजमी, अनामी शंकर, तनवीर आलम, जयप्रकाश जायसवाल, वकार अहमद, शादाब समीम, अशोक मिश्रा, ग्राउंड्स मैन राजेश कुमार आदि मौजूद थे।
कल का मैच फारबिसगंज क्रिकेट एकेडमी ए और ब्रेजा ब्लास्टर बी के बीच होगा